Search

बिहारः खतरे में 387 दारोगा की नौकरी, एकेडमी परीक्षा में हुए फेल

Lagatar Desk: बिहार में 387 दारोगा की नौकरी खतरे में पड़ गई है. दरअसल, ये दारोगा एकेडमी की परीक्षा में असफल हो गए हैं. हैरानी की बात तो यह कि 10 दारोगा ऐसे भी हैं जिन्हे निदेशक मूल्यांकरण में जीरो नंबर मिला है. बता दें कि हाल ही में 1581 दारोगा पास आउट हुए हैं. 2018 बैच के ये सभी दारोगा फिलहाल प्रोबेशन पीरियड में हैं. एकेडमी परीक्षा में फेल 387 दारोगा को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है.

पूरक परीक्षा ली जाएगी

जानकारी मिल रही है कि जो दारोगा फेल हुए हैं, उन्हें दो पूरक परीक्षाओं के माध्यम से पास होने का मौका दिया जाएगा. अगर ये दारोगा इस पूरक परीक्षा में भी फेल हो गए, तो इनकी नौकरी जा सकती है. सरकार इन्हें नौकरी से हटा सकती है. इसे भी पढ़ें-खुशखबरीः">https://lagatar.in/good-news-50-thousand-will-come-soon-in-the-account-of-graduate-daughters-in-bihar-the-state-government-will-give-25-thousand-to-the-intermediate-pass/">खुशखबरीः

बिहार में ग्रेजुएट बेटियों के खाते में जल्द आएंगे 50 हजार, इंटर पास को 25 हजार देगी राज्य सरकार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp