Search

बिहारः जहरीली शराब ने बर्बाद किया परिवार, पति की मौत के बाद पत्नी ने फंदे से झूलकर दी जान

Nalanda: जहरीली शराब से पति की मौत के बाद परेशान चल रही पत्नी ने घर मे फांसी लगा ली. मृतका की पहचान दीपक पासवान की पत्नी सावित्री देवी के रूप में हुई. जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ले की यह घटना है. माता-पिता की मौत के बाद अब एक साल का मासूम बच्चा अनाथ हो गया है.

घटना के वक्त घर में अकेली थी महिला

परिजनों के अनुसार, सावित्री देवी अपने बच्चे के साथ घर में अकेली थी. सावित्री देवी की सास बिजली ऑफिस गई थी. तभी घर में खुद को अकेला पाकर सावित्री ने पंखे के सहारे फंदे से लटक जान दे दी. घर के सदस्य जब वापस लौटे तो घर के बाहर का दरवाजा बंद था. बगल के घर से जब खिड़की से झांक कर देखा तो सावित्री देवी फंदे से झूल रही थी. इसे भी पढ़ें- राबड़ी">https://lagatar.in/rabri-said-cm-nitishs-compulsion-fell-in-pms-lap-in-up/">राबड़ी

बोलीं- सीएम नीतीश की मजबूरी, यूपी में प्रधानमंत्री के गोड़ में गिर गये

16 जनवरी को हुई थी सावित्री के पति की मौत

बताते चलें कि 16 जनवरी को जहरीली शराब से इलाके में 12 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. इसी घटना में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से सावित्री देवी के पति दीपक पासवान की भी मौत हो गई थी. इसके बाद महिला परेशान थी. अपने एक साल के बच्चे के साथ वह घर में अकेली पड़ गई थी. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-26-march-three-terrorists-of-tpc-killed-800-medicines-costlier-from-1st-april-international-flights-will-resume-from-sunday-irctc-is-giving-a-chance-to-visit-kashmir-apart-fr/">शाम

की न्यूज डायरी।। 26 मार्च ।।टीपीसी के तीन उग्रवादी ढेर ।। पहली अप्रैल से 800 दवाइयां महंगी।। रविवार से फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ।। IRCTC दे रहा है कश्मीर घूमने का मौका ।। इसके अलावा कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp