Ranchi : पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ईंट भट्ठे में आठ मजदूर दब गए. चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर घायल हो गए. मृतकों की पहचान शीला देवी, धुरनी देवी, सुगंधि देवी और सिताबी देवी (गुमला, झारखंड) के रूप में की गई है.पुलिस के मुताबिक, दरवेशपुर गांव स्थित एक चिमनी ईंट भट्ठे में अन्य दिनों की भांति कुछ मजदूर एक कच्ची दीवार के सटे काम कर रहे थे. इसी दौरान दीवार भरभरा कर गिर गई. आठ मजदूर इसके नीचे दब गए. इनमे से चार मजदूरों की मौत हो गई. सभी मृतक महिला थीं.
गुमला से यहां काम करने आये थे सभी मजदूर
घटना की सूचना मिलते ही मनेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया. मनेर के थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि सभी मजदूर झारखंड के गुमला यहां काम करने आये थे. इनमें से चार की मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – सरयू साबित करें मैंने 1 रुपये भी प्रोत्साहन राशि ली, दे दूंगा इस्तीफा- बन्ना

Subscribe
Login
0 Comments
