Search

बिहार के तीर्थ शहर को मिला नया नाम, अब 'गया जी' कहलायेगा

Gaya : बिहार के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ‘गया’ को अब नया नाम मिल गया है. राज्य सरकार ने इसे आधिकारिक रूप से ‘गया जी’ घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस ऐतिहासिक निर्णय पर मुहर लगी है. सरकार ने प्रेस नोट जारी कर नाम परिवर्तन की पुष्टि की. https://twitter.com/ANI/status/1923429408620073436

जेडी(यू) नेता नीरज कुमार ने सरकार के इस फैसले की सराहना की है कि उन्होंनो कहा कि यह बहुत अच्छा फैसला है. कहा कि `गया जी` केवल हिंदू धर्म ही नहीं, बल्कि बौद्ध धर्म के लिए भी अत्यंत पवित्र भूमि है. यहीं बोधि वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. आगे कहा कि हर साल लाखों लोग यहां पिंडदान करने आते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न सिर्फ इस धार्मिक धरोहर को सम्मान दिया है, बल्कि उन्होंने यह भी कहा है कि यहां एक ध्यान केंद्र (Meditation Centre) बनाया जायेगा. उन्होंने एक ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित किया है. इससे दुनियाभर के बौद्ध धर्म के अनुयायियों के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा कि बिहार बदल रहा है और अपनी संस्कृति को संरक्षित कर रहा है. https://twitter.com/PTI_News/status/1923601977705222617

सदियों पुरानी श्रद्धा को मिला सम्मान हिंदू धर्म में `गया` का विशेष महत्व है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु पिंडदान और पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए आते हैं. मान्यता है कि त्रेता युग में गयासुर नामक राक्षस ने कठोर तप कर भगवान विष्णु से वरदान पाया था, जिसके बाद यह भूमि पवित्र मानी गई. अब इसी आस्था को सरकार ने अधिकारिक रूप से स्वीकारते हुए `गया` को `गया जी` का दर्जा दिया है. इसे भी पढ़ें : ट्रेनिंग">https://lagatar.in/10-rpf-jawans-suspended-for-not-following-training-orders/">ट्रेनिंग

ऑर्डर नहीं मानने पर RPF के 10 जवान सस्पेंड
लंबे समय से उठ रही थी मांग सहकारिता मंत्री और गया के विधायक प्रेम कुमार ने इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. उन्होंने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से ‘गया’ का नाम बदलकर ‘गया जी’ करने की मांग कर रहे थे. 2022 में गया नगर निगम ने भी सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया था. ‘गया जी’ स्टेशन को भी मिला नया स्वरूप गया जी रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस हो चुका है. स्टेशन का कायाकल्प कर दिया गया है और जल्द ही इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा. साफ-सफाई, डिजिटल सिस्टम और यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. इसे भी पढ़ें : पुणे">https://lagatar.in/pune-isis-module-case-10-terrorists-arrested-so-far-connection-with-jharkhand/">पुणे

ISIS मॉड्यूल मामला : अब तक 10 आतंकियों की गिरफ्तारी, झारखंड से कनेक्शन
Follow us on WhatsApp