Birbhum : रामपुरहाट (बीरभूम) में एक ही परिवार के लोगों की जिंदा जलाकर नृशंस हत्या के बाद राजनीतिक दबाव के बीच टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गुरुवार को रामपुरहाट पहुंची. वह यहां शोक जताने पहुंचीं थीं, लेकिन उनके पहुंचने से पहले जगह-जगह उनके स्वागत में द्वार बनाये गये. उनका स्वागत किया गया.
ममता के स्वागत में बनाये गये गेट के वीडियो वायरल हो रहे हैं
ममता के स्वागत में बनाये गये गेट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. शोक में डूबे गांव में जाने के लिए इतने स्वागत पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी पर हल्ला बोला है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, बीरभूम में ममता दीदी का कैसे स्वागत करवा रही हैं. वह यहां शोक जताने आयी हैं या फिर जीत का जश्न मनाने? उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, क्या टीएमसी इसपर स्पष्टीकरण दे सकती है. पहले हत्याकांड की तुलना छींक से की और अब इस तरह से स्वागत. क्या यह पीड़ितों के जले पर नमक छिड़कने जैसा नहीं है. पूनावाला ने लिखा, टीएमसी शर्म करो. यह तालिबानी मानसिकता और संस्कृति है. सिर्फ बर्बरता और हत्या के बादल मंडरा रहे हैं
शहजाद के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, अविश्वसनीय, आश्चर्य है कि बंगाल क्या है? यहां सिर्फ बर्बरता और हत्या के बादल मंडरा रहे हैं. ट्विटर पर कई लोगों ने ममता के इस तरीके पर आक्रोश जताया है. कुछ ने कहा कि इन्हें हत्याकांड के स्थल पर जाने के समय स्वागत करवाने में शर्म भी नहीं आ रही. पश्चिम बंगाल के बीरभूम में TMC के पंचायत नेता भादू शेख की हत्या के बाद 21 मार्च को जिले में हिंसा भड़क गयी. इस हिंसा में एक ही परिवार के 8 लोगों की घर में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी कानून-व्यवस्था को लेकर ममता सरकार पर निशाना नदिया जिले में TMC नेता को गोली मारी[wpdiscuz-feedback id="h8yjssvfwk" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
बीरभूम हिंसा का मामले के बाद नदिया जिले में बुधवार रात तृणमूल के एक स्थानीय नेता को गोली मार दी गयी. पीड़ित सहदेव मंडल को अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारी जब वह स्थानीय बाजार से घर लौट रहे थे. सहदेव की पत्नी अनिमा मंडल नदिया के हंसखाली में पंचायत सदस्य हैं. [wpse_comments_template]