Giridih: सरकार द्वारा 29 अप्रैल से 6 मई तक घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में जरूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है. इसी के तहत शनिवार को गावां प्रखंड प्रशासन द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र में निवास कर रहे बिरहोर परिवारों के बीच तिरपाल और खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया. गावां की BDO मधु कुमारी के नेतृत्व में बिरहोर परिवारों के बीच खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया.
खाद्य सामग्री/भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया. बिरहोर परिवार के सदस्यों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई. बीडीओ ने कहा कि कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है. कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कदम उठाया जा रहे हैं. पदाधिकारी ने सभी बिरहोर परिवारों को कोविड टीका लेने के लिए प्रोत्साहित किया.
फेस मास्क वितरित किये गये
बीडीओ ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना से बचने का एक मात्र विकल्प है वैक्सीन. इसे लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का उचित अनुपालन करें. फेस मास्क, हैंड सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने बिरहोर परिवारों के बीच फेस मास्क का भी वितरण किया. साथ ही घर में रहने की अपील की.