चतरा सांसद के प्रति जताया रोष, कहा- लगता है इस बार मिलेगा स्थानीय सांसद
Panki : मोदी सरकार के 9 वर्ष होने पर महा जनसंपर्क अभियान में चतरा के पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष सह जिप उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी उर्फ बिरजू तिवारी पांकी विधानसभा क्षेत्र के दौरा पर पहुंचे. बिरजू तिवारी पांकी विधानसभा क्षेत्र के पांकी, कुंदरी व नीलांबर-पितांबरपुर में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिले साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया.
इस दौरान पांकी में बिरजू तिवारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बिरजू तिवारी ने कुंदरी में भीमराव अंबेडकर, जगतपुरा मोड़ पर कारगिल शहीद युगम्बर दीक्षित और नीलांबर-पीतांबरपुर के गांधी चौक पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जनसंघ के समय से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण सिंह एवं परशुराम तिवारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उग्रवादी हमले में कुंदरी गांव के शहीद हुए जवान अखिलेश राम के पिता को फुल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
इस दौरान बिरजू तिवारी के सामने ही कार्यकर्ताओं ने दबी जुबान से चतरा सांसद सुनील सिंह के क्षेत्र से लगातार गायब रहने की बात भी कही. वहीं ग्रामीणों ने चतरा सांसद के क्षेत्र से हमेशा अनुपस्थित रहने पर रोष जताया. कई लोगों ने तो यह भी कहा कि अभी तक चतरा लोकसभा क्षेत्र में बाहरी उम्मीदवार ही मिला है. आपके क्षेत्र में दौरा करने से लग रहा है कि इस बार स्थानीय सांसद हम लोगों को मिलेगा. मौके पर बिरजू तिवारी ने कहा कि पार्टी का महाजनसंपर्क अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में हम पांकी विधानसभा पहुंचे हैं. यहां के लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगा, लोगों ने बहुत प्यार-दुलार दिया. हम तो पार्टी के छोटे कार्यकर्ता हैं. पार्टी का निर्णय सर्वोपरी है. बिरजू तिवारी ने पांकी विधायक कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता के फार्म हाउस पहुंच उनसे औपचारिक मुलाकात भी की.
कार्यक्रम के दौरान कन्हाचट्टी मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह, चतरा मंडल महामंत्री शिव नाथ पांडे, भाजपा नेता प्रदीप पासवान, नवल सिन्हा, प्रकाश राम, नीलांबर-पितांबरपुर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, महामंत्री राजू रंजन शुक्ला, मनातू मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, काशीराम विश्वकर्मा, विनोद राम, बिहारी सिंह, मुन्ना पासवान प्रदीप शुक्ला जनक तिवारी, कृष्णा तिवारी, अक्षय तिवारी, जगत सिंह, कमलेश यादव, नगीना सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : बाघमारा के कैलूडीह, छाताबाद व आकाशकिनारी में में हिंसक झड़प,धारा 144 लागू
Leave a Reply