
सरला बिरला स्कूल में स्वामी विवेकानन्द और बसंत कुमार बिरला की जयंती मनी

Ranchi: स्वामी विवेकानन्द के उपरोक्त शब्दों पर अमल करते हुए, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के छात्रों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती, 12 जनवरी को ‘मैं भी विवेकानन्द‘ विषय पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया. एक विशेष सभा आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने युवाओं में राष्ट्र निर्माण और देशभक्ति की चिंगारी जगाने के लिए इन आदर्श व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि अर्पित की. छात्रों ने उनके शिकागो भाषण, उनके उद्धरण, उनके नारे और उनके जीवन की घटना पर एक छोटा अभिनय किया. कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्र इस मौके पर केसरिया पगड़ी पहनी. छात्रों ने विवेकानन्द सरोवर जाकर स्वामीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर युवा परीक्षा योद्धाओं को तनाव मुक्त वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. आत्मविश्वास और एकता की भावना जागृत करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया. छात्रों ने सरला बिरला पब्लिक स्कूल संरक्षक और संस्थापक, बसंत कुमार बिरला की जयंती भी मनाई. विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में बसंत कुमार बिरला के योगदान से अवगत कराया गया. सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और सभी विद्यार्थियों को बसंत कुमार बिरला के जीवन इतिहास पर एक पीपीटी दिखाई गई. विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ प्रदीप वर्मा ने ऐसे विशेष आयोजनों के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों की सराहना की. प्राचार्या परमजीत कौर ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द और बसंत कुमार बिरला के समाज और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि हमें अपनी विशिष्टता पर गर्व होना चाहिए और हमारी शिक्षा प्रणाली पश्चिम और पूर्व का अच्छा मिश्रण होना चाहिए. [wpse_comments_template]