Search

रांची के बिशप वेस्टकॉट स्कूल में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों में टीचर और स्टाफ शामिल

Ranchi :  राजधनी रांची">https://en.wikipedia.org/wiki/Ranchi">रांची

के नामकुम स्थित बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग रखी गई थी. इस मीटिंग के बाद स्कूल प्रबंधन ने टीचर और स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया. इस टेस्ट में टीचर और स्टाफ मिलाकर कुल 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसे भी पढ़ें : 21">https://english.lagatar.in/in-21-thousand-corona-sample-waiting-health-minister-banna-claims-to-speed-up-investigation/45152/">21

हजार कोरोना सैंपल वेटिंग में, स्वास्थ्य मंत्री जांच रफ्तार बढ़ाने का कर रहे दावा

झारखंड में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना

झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4500 के करीब पहुंच गया है. वहीं सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज राजधनी रांची में है. यहां आंकड़ा बढ़कर 2200 के करीब पहुंच गया है.

राजधानी में एक्टिव केस का आंकड़ा दो हजार के पार

झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित मरीज हैं. रांची में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 2196 पर पहुंच गया है. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम है, जहां कोरोना के 464 एक्टिव केस हैं. जबकि धनबाद में 111, बोकारो में 108, देवघर में 97, गुमला में 84, रामगढ़ में 54, सिमडेगा में 45, पश्चिमी सिंहभूम में 44 एक्टिव केस हैं. https://english.lagatar.in/busy-talking-on-phone-nurse-administers-double-dose-of-covid-19-vaccine-to-kanpur-woman/45098/

https://english.lagatar.in/corona-patients-increase-in-rims-80-percent-beds-full-14-in-critical-condition/45107/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp