Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत यशकमल कॉम्पलेक्स के पास एक वृद्धा से बाइक सवार बदमाशों ने चेन और मंगलसूत्र की छिनतई कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से आदित्यपुर की ओर फरार हो गए. घटना सोमवार सुबह 10 बजे की है. इधर, घटना के बाद पीड़िता कदमा निवासी सीएच गिरिजा शिकायत करने बिष्टुपुर थाना पहुंची. पुलिस शिकायत दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : किसान आंदोलन केस: दीपक प्रकाश व समरी लाल पर एपेडेमिक एक्ट के तहत आरोप गठित
पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के साथ बिष्टुपुर आई थी. यशकमल कॉम्पलेक्स के पास वह पति के साथ पैदल जा रही थी. तभी एक युवक उनके पास आया और गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया. बदमाश छिनतई करने के बाद पैदल भागते हुए पास ही खड़े अपने अन्य साथी के साथ बाइक पर बैठकर आदित्यपुर की ओर फरार हो गया.
Leave a Reply