Jamshedpur : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना द्वारा दिल्ली पटेल नगर निवासी पवन प्रीत सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार कर जमशेदपुर लाया गया. बिष्टुपुर निवासी हरनीत कौर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जमशेदपुर के न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराई थी. न्यायालय के द्वारा बिष्टुपुर थाना अग्रसारित कर देने पर बिष्टुपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया. शिकायत में मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना देते हुए दहेज की मांग करना एवं जानलेवा हमला कर घर से बाहर कर देने को लेकर पवन प्रीत सिंह, हरभजन सिंह, चरणजीत कौर एवं गुरप्रीत कौर को आरोपी बनाया गया था. यह मुकदमा 9 सितंबर 2020 को दर्ज हुआ था. सूचक के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने यह जानकारी दी.
[wpse_comments_template]