Jamshedpur : बिष्टुपुर नर्दन टाउन पार्क रोड निवासी प्रसिद्ध व्यापारी दिनेश पारीख से बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूटपाट करने का प्रयास किया. बिष्टुपुर पुलिस ने मामले में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. उनमें कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 निवासी मो आसिफ, धातकीडीह निवासी मो जिसान और अब्दुल तनवीर शामिल है.
घर पहुंचते ही गार्ड ने पीछा कर रहे बदमाश को दबोचा
घटना शुक्रवार की है. दिनेश पारिख अपनी कार से घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की. कार को हाथ देकर रोकने को कहा गया. व्यापारी दिनेश कुछ अनहोनी भांप कर कार बिना रोके निकल गए. घर के बाहर पहुंचते ही हार्न बजाने पर गार्ड निकला. जिसके बाद पीछा कर रहे तीनों बदमाशों में से एक एक बदमाश मो जीशान को मौके से ही पकड़ लिया गया. दिनेश की शिकायत पर बिष्टुपुर पुलिस पहुंची. पकड़ाए आरोपी मो जीशान से की गई पूछताछ के बाद उसने अपने दो अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अब्दुल तनवीर उर्फ राजा उर्फ कैडबरी और मो आशिफ को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 बीएन 4959 को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment