ने ITI अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
कोर्स डिटेल
- कोर्स - दो साल का फुल टाइम मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) प्रोग्राम
- स्थान - जयपुर, लालपुर और नोएडा कैंपस के लिए एडमिशन लिये जायेंगे.
- उम्मीदवार आवेदन के समय तीन कैंपस का सेलेक्शन कर सकते हैं.
क्वालिफिकेशन डिटेल
- कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय का बैचलर्स डिग्री होना चाहिए.
- बैचलर्स डिग्री के लास्ट ईयर कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं.
- CAT-2020/ XAT-2021/ CMAT-2021/ MAT Sept-2020 MAT Dec- 2020 या फिर MAT Feb-2021 परीक्षा उत्तिर्ण या परीक्षा में सम्मलित कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं.
में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
चयन प्रक्रिया
- एंट्रेंस एग्जाम और CAT/XAT/CMAT और अन्य परीक्षा के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा.
- उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी कैंडिडेट 2,500
- एसटी/ एससी कैंडिडेट 1,500
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
ने LDC के पदों पर निकाली वैकेंसी, 19 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार इस दिये गये लिंक https://admission.bitmesra.ac.in/NewRegistration.aspx">https://admission.bitmesra.ac.in/NewRegistration.aspx">https://admission.bitmesra.ac.in/NewRegistration.aspx
पर क्लिक करें. - इसमें मांगे गये डिटेल के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार इस दिए गए लिंक https://admission.bitmesra.ac.in/default.aspx">https://admission.bitmesra.ac.in/default.aspx">https://admission.bitmesra.ac.in/default.aspx
पर जा कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. - आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कैंडिडेट आवेदन फार्म को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट करा लें.
- ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में उम्मीदवारों को आवेदन फार्म साथ लाना अनिवार्य होगा.
- कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए BIT मेसरा की ऑफिशियल वेबसाइट www.bitmesra.ac.in">http://www.bitmesra.ac.in">www.bitmesra.ac.in
पर प्रप्त कर सकते हैं.