Search

BJP ने की चुनाव आयोग से शिकायत- मधुपुर में सरकार के एजेंट बन गये हैं सरकारी पदाधिकारी

Ranchi: बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मधुपुर उपचुनाव में जिला प्रशासन के सर्वोच्च पदाधिकारी से लेकर सरकारी कर्मचारी तक जेएमएम के पक्ष में काम कर रहे हैं. पदाधिकारी और कर्मचारी पूरे मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में लगे बीजेपी के झंडे और बैनर-पोस्टरों को जबरन हटा रहे हैं. बीजेपी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने इसकी शिकायत राज्य के मुख्च चुनाव पदाधिकारी के रविकुमार से की है. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है.

जेएमएम समर्थकों के घर से नहीं उतारा जा रहा झंडा

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि पूरा प्रशासन झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है. यही कारण है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम के एक भी कार्यकर्ता या समर्थक के घर से झंडा नहीं उतारा जा रहा है. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग की है कि जबरन झंडा उतारने में जिस पदाधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पायी जाये, उन्हें तत्काल चुनाव कार्य से मुक्त कर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो.

मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने देवघर SDO से मांगी रिपोर्ट

प्रतिनिधिमंडल की शिकायत मिलने के बाद मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार ने तत्काल देवघर एसडीओ को फोन कर मामले की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी पार्टी के साथ भेदभाव ना हो और नियम सम्मत कार्य हो. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने यह भी कहा कि वे तुरंत इसकी जांच कराएंगे और जांच में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी से शिकायत करने वाले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर,प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू और चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp