
बीजेपी ने औरंगाबाद राजद प्रत्याशी के खिलाफ ECI में की शिकायत, जाति के नामपर वोट मांगने का आरोप

Patna : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. पहले चरण के लिए चुनाव प्रसार 17 अप्रैल को थम गया. इस बीच औरंगाबाद से राजद प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा के खिलाफ भाजपा ने भारतीय निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. भाजपा ने अभय कुमार सिन्हा पर जाति के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है.