- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर हमारे तीन विधायकों का खरीदने का आरोप
- जांच में असम सरकार से झारखंड पुलिस को नहीं मिल रहा है सहयोग
- केंद्र सरकार राज्यों को लड़वाने में लगी है, ये गृह युद्ध कराना चाहते हैं
- गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं बाबूलाल, सुदेश दोनों हाथों में लड्डू चाहते हैं
में मरीजों का ओवरफ्लो, बेड फुल, फर्श पर इलाज कराना मजबूरी
अगले चुनाव में भाजपा वाले जमानत ही बचा लें तो बड़ी बात होगी
हेमंत सोरेन ने कहा भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं. आजसू चीफ सुदेश महतो की 20 साल से हमेशा यही कोशिश रही की दोनों हाथ में लड्डू हो. कांके विधायक समरी लाल के जाति प्रमाण पत्र के मामले पर सीएम ने कहा कि समरी लाल का क्या हुआ. दूसरे राज्य से आकर फर्जी तरीके से यहां विधायक बने हैं. इनके सवाल पर भाजपा ने चुप्पी साध रखी है. दो-तीन विधायक तो बिकाउ बैठे हुए हैं. इनकी शाखाओं में आदिवासी, पिछड़े और दलितों को कैसे बेवकूफ बनाया जाये, इसका प्रशिक्षण दिया जाता है. इनका चेहरा इतना भयावह और क्रूर है जिसे पहचानना मुश्किल है. अगली बार चुनाव जीतना तो छोड़िये ये लोग अगर अपनी जमानत बचा लें तो वही बड़ी बात होगी.भाजपा को लूटकर खाने की आदत
सीएम ने कहा 2014 से अब तक देखेंगे पाएंगे कि इन लोगों (भाजपा) ने सत्ता में बैठकर राज्य की दुर्गति कर दी है. उसका करारा जवाब 2019 में राज्य की जनता ने दिया. उस लाठी का दर्द ये आज भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि इनकी सरकार हाथी पर उड़ती थी. इन्होंने ऐसे-ऐसे कारनामे किये हैं, जिसे लिखना शुरू कर दें, तो कलम की स्याही खत्म हो जायेगी. हेमंत ने कहा कि इनको करना-धरना कुछ नहीं है, लूटकर खाने की आदत हो गई है. कहा कि आपको जो भी हथियार चलाना है, जो भी वार करना है पीठ में नहीं सामने से करो. इसे भी पढ़ें-जिले">https://lagatar.in/childrens-learning-will-be-increased-in-all-schools-of-the-district-dc-hazaribagh/">जिलेके सभी विद्यालयों में बच्चों की लर्निंग को बढ़ाया जाएगा : DC हजारीबाग