Search

कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण पर बरसी भाजपा, कहा, यह मुस्लिम बजट है, राहुल गांधी को बताया राहुलजेब...

Bengaluru : कर्नाटक विधानसभा में आज शुक्रवार को सरकारी ठेकों में चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण लागू करने वाला बिल पारित हो जाने पर हंगामा मच गया. भाजपा इसके विरोध में उतर आयी है. विधानसभा में विपक्ष(भाजपा) ने इस बिल के विरोध में जोरदार हंगामा किया. इसकी आंच दिल्ली पहुंच गयी. दिल्ली में भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आलमगीर राहुलजेब कहा. कहा कि राहुल गांधी की सलाह से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने OBC के लिए मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर दिया है.

कर्नाटक सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है

यह न केवल असंवैधानिक है बल्कि दुस्साहसिक भी है. मैं यह बात खुलकर कह सकता हूं कि कर्नाटक सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है. राहुल गांधी एक ठोस राजनीतिक निर्णय लेने के लिए अयोग्य हैं. वे राजनीतिक रूप से अयोग्य हैं और तुष्टिकरण की राजनीति के माध्यम से अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

मुसलमानों को 2 करोड़ तक टेंडर में 4 फीसदी आरक्षण मिलेगा

संबित पात्रा ने कहा, कर्नाटक विधानसभा में आज एक बिल पारित हुआ है, जिसके अनुसार सरकारी ठेकों में मुसलमानों को 2 करोड़ रुपये तक टेंडर में 4 फीसदी आरक्षण मिलेगा. आरोप लगाया कि ओबीसी कैटेगरी 2B से आरक्षण दिया गया है. इसका मतलब ओबीसी और पिछड़ों के अधिकारों में सेंधमारी की गयी है. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि केटीपीपी नामक यह बिल तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है.

कर्नाटक बजट को मुस्लिम बजट बताया

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, राहुल गांधी पॉलिटिकली अयोग्य हैं इसलिए तुष्टिकरण के माध्यम से अपनी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. कहा कि यह आज चार प्रतिशत से शुरू हुआ है वो एक दिन 100 प्रतिशत तक करने की इनकी मंशा है. कहा, वक्फ बोर्ड लैंड जिहाद था और यह कॉन्ट्रैक्ट जिहाद है. आरोप लगाया कि का कर्नाटक का बजट मुस्लिम बजट है. इसमें इमामों को छह हजार रुपये भत्ता, वक्फ के लिए 150 करोड़ रुपये, बेंगलुरु में हज भवन का विस्तार, मुस्लिमों को विवाह के लिए 50 हजार की मदद, उर्दू स्कूलों के 100 करोड़, मुस्लिम कल्चरल प्रोग्राम के लिए 50 लाख दिये गये हैं.

मुस्लिम कॉलोनी के लिए एक हजार करोड़ रुपये 

मुस्लिम बहुल इलाकों में आईटीआई कॉलेज, मुस्लिम छात्रों को 50 फीसदी फीस छूट, मुस्लिम छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, मुस्लिम कॉलोनी के लिए एक हजार करोड़ रुपये बजट में दिये गये हैं. इस क्रम में बित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए कहा, आलमगीर राहुल गांधी कभी जहांपनाह नहीं बन पायेंगे. वो मुस्लिम तुष्टिकरण की रास्ते पर हैं. उनके अरमान चार फीसदी आंसुओं में नहीं, बल्कि 100 फीसदी आंसुओं में बह जायेंगे. इसे भी पढ़ें : योगी">https://lagatar.in/yogi-adityanath-visited-ram-lalla-in-ayodhya-and-said-it-doesnt-matter-if-they-lose-power-for-ram-mandir/">योगी

आदित्य नाथ ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किये, कहा, राम मंदिर के लिए सत्ता चली भी जाये तो कोई बात नहीं
 
Follow us on WhatsApp