
मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा ने शैडो कैंपेन चलायाः सीएम

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मैं एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट आपके सामने रखना चाहता हूं. भाजपा द्वारा "शैडो कैंपेन" के माध्यम से मेरी और राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फेसबुक विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. पिछले 30 दिनों में "झारखंड चौपाल", "रांची चौपाल" जैसे विभिन्न अकाउंट्स से 72 लाख रुपये के विज्ञापन और पेड बूस्ट किए गए हैं. इन पेजों का कंटेंट देखें तो आपको समझ में आएगा कि इनका एकमात्र उद्देश्य मेरी और राज्य की छवि को धूमिल करना, धार्मिक उन्माद फैलाना और लोगों को आपस में लड़ाना है. https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1856498471500423477