Search

मधुपुर में BJP प्रत्याशी और प्रचार करने वाले नेता दलबदलू, जनता कैसे करेगी विश्वास : हेमंत

  • मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने देवघर प्रखंड के लखनगढ़िया मैदान में जनसभा को संबोधित किया
  • जेएमएम नेता ने कहा, हम आंदोलन में जान देते हैं, कोरोना काल में मधुपुर के विधायक सह मंत्री की जान गई, एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है
  • बिना नाम लिये बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी, प्रत्याशी गंगा नारायण पर जेएमएम नेता का बड़ा हमला

Ranchi : उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान को मधुपुर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दूसरे दिन देवघर प्रखंड के लखनगढ़िया मैदान में जनता को संबोधित किया. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी सहित उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण पर हमला बोलते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि शनिवार बीजेपी दलबदलुओं के सहारे राज्य में अपनी राजनीति कर रही है. मधुपुर में बीजेपी ने जो प्रत्याशी खड़ा किया है, वह स्वंय दल बदलू है. यहां तक की बीजेपी के प्रचार में लगे सारे नेता दल बदलू हैं. प्रत्याशी और नेताओं का ही जब खुद का ठौर ठिकाना नहीं है, तो मधुपुर की जनता उनपर कैसे भरोसा करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी उपचुनाव में जनता तीर-कमान को वोट देकर जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी.

जाति-धर्म देख काम नहीं करती वर्तमान सरकार

हेमंत ने कहा कि वर्तमान सरकार जाति- धर्म देखकर कार्य नहीं करती. किसानों का अगर ऋण माफ हुआ तो उसमें हिंदू भी हैं, मुस्लिम भी हैं, आदिवासी भी हैं. पशुधन योजना का लाभ किसी खास जाति को नहीं मिल रहा है. सभी जाति के लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं. 15 लाख नए राशन कार्ड का लाभ भी सभी वर्ग के लोगों को मिला है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए हेमंत ने कहा कि उपचुनाव प्रचार में आपके बीच में जाति और धर्म के नाम पर बांटने के लिए लोग आयेंगे. बस आपको जागरूक होकर लोकतंत्र के इस महापर्व के माध्यम से उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है.

बॉरो प्रत्याशी और दलबदलू बने प्रचारक

हेमंत सोरेन ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव में 6 प्रत्याशी हैं. बीजेपी का प्रत्याशी आयात किया हुआ है. जिसे खरीद कर खड़ा किया है और वह दलबदलू नेता की बदौलत चुनाव जीतने आया है. यह हास्यप्रद ही है कि प्रत्याशी खरीदा हुआ और प्रचार करने वाले सभी नेता भी दलबदलू हैं. इन्हें अपने घर- द्वार का पता नहीं. उनको मधुपुर का प्रत्याशी बनाया गया है. मधुपुर को वे चारागाह समझ रहे हैं, ताकि झारखंड की तरह इसे भी वे बर्बाद कर दें. ये सभी एजेंट हैं जो आपका वोट लेकर गोवा में फेंक देगा.

राज्य के लिए लड़े, राज्य के लिए मरेंगे

हेमंत सोरेन ने कहा कि महामारी के दौरान केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार को आप सभी ने देखा. कैसे उन्होंने श्रमिकों को सड़कों और रेल की पटरियों पर कटने के लिए छोड़ दिया. यह पूंजीपतियों की जमात है, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा जब तक इस राज्य में जीवित है, तब तक झारखंड के किसी भी कोने में टेढ़ी नजर रखने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम आंदोलन में जान देते हैं. ऐसे ही कोरोना संक्रमण काल में मधुपुर के विधायक सह मंत्री की जान गई और एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. ये लोग भी चाहते तो कोरोना संक्रमण काल में किसी पांच सितारा होटल में बैठकर आराम करते. लेकिन झारखंड वासियों की सुरक्षा इनके लिये सर्वोपरि रही.

क्यों नहीं खिलाड़ियों को दी नियुक्ति, योजना क्यों कर दी बंद

हेमंत सोरेन ने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से हफीजुल हसन आपके बीच हैं. इनके विभाग द्वारा राज्य गठन के बाद पहली बार 24 जिला खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई. हमने खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी है. आखिर 20 वर्षों तक यहां राज करने वाली सरकार ने क्या किया? अभावग्रस्त खिलाड़ियों को सीधे नियुक्त क्यों नहीं कर पाई. इनकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp