New Delhi : यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नयी दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही. दिन भर चले घटनाक्रम का तापमान बैठक में दिखाई दिया, लेकिन सूत्रों की मानें तो मौर्य के इस्तीफे के बावजूद पार्टी हाइकमान ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि एक सीमा तक ही किसी नेता की मनमानी को बर्दाश्त किया जायेगा. खबर है कि 45 से अधिक सीटिंग MLA के टिकट काटे जा सकते हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं का मानना है कि योगी सरकार के खिलाफ जनता में कोई नाराजगी नहीं है, नाराजगी स्थानीय विधायकों से है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा इस बार बड़ी संख्या में विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में है. पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि ऐसे विधायक ही इस्तीफा दे रहे हैं, जिन्हें इस बार चुनाव में टिकट न मिलने का डर है. पार्टी के एक बड़े नेता का कहना है कि योगी सरकार से लोगों के मन में कोई भी नाराजगी नहीं है.
13 जनवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
भारतीय जनता पार्टी की बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के मुख्यालय में पूरे दिन मंथन किया. सूत्रों ने बताया कि चुनाव पर बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के नेताओं ने राज्यवार पदाधिकारियों और प्रभारियों से एक-एक करके रिपोर्ट ली. साथ ही पार्टी के कैंपेन, संगठन की स्थिति और माहौल पर क्रमवार समीक्षा की गई. बैठक में बीजेपी के आला नेताओं ने पार्टी के प्रदेश नेताओं से यह भी जानने की कोशिश की है कि भारतीय जनता पार्टी की जमीनी स्थिति और संगठन की तैयारी क्या है? सूत्रों की मानें तो कल भी यह बैठक जारी रहेगी और 13 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में संपन्न होगी. उसी दिन पार्टी के उम्मीदवारों पर भी चर्चा की जाएगी.
मंत्री धर्म सिंह सैनी बोले- बीजेपी में ही रहूंगा
उधर, योगी सरकार में आयुष मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है. दरअसल, चर्चा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा नेताओं को भाजपा छोड़ने को तैयार बैठे विधायकों की एक सूची सौंपी है, जिसमें सहारनपुर के भाजपा विधायक और योगी सरकार में आयुष मंत्री डा.धर्म सिंह सैनी का नाम भी बताया जा रहा है. इस पर मंत्री सैनी का कहना है, ”यह खबर गलत है, मैं बीजेपी में ही रहूंगा.”
इसे भी पढ़ें – बीजेपी को अल्टीमेटम, जदयू ने कहा- जल्द हो सीट बंटवारा, नहीं तो यूपी में अकेले लड़ेंगे चुनाव
[wpse_comments_template]