खिलाड़ी गृह विभाग में बनेंगे सिपाही, मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र
बीजेपी ने अपनी रणनीति में थोड़ा परिवर्तन कर दिया है
मधुपुर उपचुनाव के तारीख के एलान के साथ ही बीजेपी ने अपनी रणनीति में थोड़ा परिवर्तन कर दिया है. मधुपुर उपचुनाव में जहां जेएमएम की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं बीजेपी अपनी हारी सीट को वापस पाने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी. बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि 17 अप्रैल को मधुपुर में होने वाले सियासी घमासान के लिए बीजेपी की रणनीति दिल्ली से बनेगी. इसे भी पढ़ें -झरिया">https://lagatar.in/jewelery-stolen-from-jharias-jewelery-shop-police-is-investigating-the-case/38589/">झरियाके ज्वेलरी शॉप से जेवरात चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मधुपुर में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती बीजेपी
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और संगठन महामंत्री धर्मपाल समेत सभी बड़े नेता बंगाल और असम में अपने चुनावी अभियान में विराम लगाकर झारखंड लौटेंगे. मधुपुर सीट पर एनडीए को एकजुट करने के लिए बैठक होगी. मधुपुर में आजसू और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी चुनावी तैयारी कर रही है, लेकिन राज्य में हुए पिछले उपचुनावों में एनडीए गठबंधन की हार को देखते हुए इस बार बीजेपी कोई रिस्क लेना नहीं चाहती. बीजेपी किसी भी हाल में यह सीट गंवाना नहीं चाहेगी. इसलिए आजसू को हर हाल में अपने साथ करके ही चुनाव लड़ेगी. इसे भी पढ़ें -लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-no-clue-of-hijacked-scribe-of-road-company-search-for-security-forces-continues/38582/">लोहरदगा: सड़क कंपनी के अपहृत मुंशी का सुराग नहीं, सुरक्षाबलों की तलाश जारी
बाघमुंडी सीट के बदले मधुपुर सीट मांगेगी बीजेपी
पिछले विधानसभा चुनाव में आजसू मधुपुर विधानसभा सीट पर तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. जेएमएम के बाद बीजेपी और फिर आजसू को सबसे ज्यादा वोट मिले थे. बीजेपी यह जानती है कि आजसू के बिना मधुपुर सीट निकालने में बहुत मुश्किल होगी इसलिए पहले ही आजसू को बंगाल चुनाव में एक सीट का लॉलीपॉप थमा दिया. सिल्ली से सटे पुरुलिया के बाघमुंडी विधानसभा सीट बीजेपी ने आजसू के लिए छोड़ा है और अब बीजेपी इस सीट के बदले आजसू से मधुपुर विधानसभा सीट पूरे हक से मांगेगी. इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/corona-returns-pm-modis-meeting-with-chief-ministers-begins-likely-to-take-strict-steps/38580/">कोरोनारिटर्न्स : मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की मीटिंग शुरू, सख्त कदम उठाये जाने की संभावना
झारखंड में एनडीए एकजुट है- दीपक प्रकाश
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व अंतिम फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए गठबंधन एकजुट है. बीजेपी और आजसू साथ हैं और इस उपचुनाव में दोनों पार्टियां बिना किसी मतभेद के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-acb-team-arrested-for-taking-bribe-to-asi/38572/">पलामू: ASI को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार
होम स्टेट की चुनाव प्राथमिकता- प्रदीप सिन्हा
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि बीजेपी के नेता पश्चिम बंगाल चुनाव में जोरशोर से लगे हैं, लेकिन होम स्टेट की चुनाव प्राथमिकता है इसलिए बंगाल प्रवास में गये पार्टी के बड़े नेता वापस लौटकर मधुपुर के लिए रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि मधुपुर सीट को लेकर बीजेपी और आजसू की बैठक होगी, लेकिन आजसू की पूरी सहमति और सपोर्ट बीजेपी के साथ है. इसे भी पढ़ें -1">https://lagatar.in/check-book-of-these-eight-banks-will-not-work-from-april-1-get-it-done-soon-or-it-will-be-difficult/38571/">1अप्रैल से नहीं काम करेगी इन आठ बैंकों की चेक बुक, जल्द करा लें ये काम वरना होगी मुश्किल
Leave a Comment