सरकार क्यों चुप्पी साधे बैठी है
उन्होंने कहा, कब तक झारखंड की बेटियां अपनी जान गंवाती रहेंगी. आखिर यहां की सरकार क्यों चुप्पी साधे बैठी है. आरती कुजूर ने कहा, मोदी जी बेटियों को देश संभालने की बागडोर उनके हाथों में दे रहे हैं, वहीं झारखंड की बेटियां अपनी काबिलियत से आगे बढ़ती है तो उसकी साजिश के तहत हत्या कर दी जाती है. प्रतिनिधिमंडल में मंजू लता दुबे, नीलम चौधरी, सोनी हेंब्रम, रंजीता सिंह, सुचिता सिंह शामिल थीं. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/candle-march-taken-out-to-get-justice-for-si-sandhya-topno/">रांची: एसआई संध्या टोपनो को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च [wpse_comments_template]