Search

हिमाचल प्रदेश के भाजपा सांसद का शव फंदे से झूलता मिला,भाजपा संसदीय दल की बैठक रद्द

 NewDelhi : हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर मिली है. बता दें कि दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल के नजदीक बने फ्लैट में सांसद का निवास है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/west-bengal-ticket-sharing-in-bjp-stone-pelting-lathicharge-of-police-leaders-summoned-delhi-today-meeting/38478/">

 पश्चिम बंगाल : टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में सिरफुटव्वल, पत्थरबाजी, लाठीचार्ज, नेता दिल्ली तलब, आज  बैठक

आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है

दिल्ली पुलिस के अनुसार  उन्हें सुबह लगभग 8.30 बजे सूचना मिली कि आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट (एमपी फ्लैट) में भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. अभी आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है. पुलिस जांच में जुट गयी है.  रामस्वरूप शर्मा के निधन के कारण भाजपा ने आज होने वाली संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी है. इसे भी पढ़ें :  अमेरिका">https://lagatar.in/us-shooting-in-three-massage-parlors-eight-including-four-asian-women-death-of-people/38472/">अमेरिका

के अटलांटा में तीन मसाज पार्लर्स में गोलीबारी, चार एशियाई महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत

सांसद के स्टाफ ने  दी जानकारी

दिल्ली पुलिस को  सांसद रामस्वरूप शर्मा के स्टाफ ने बताया कि  आज सुबह जब मैं कमरा खोलने गया तो वह अंदर से लॉक था, बार-बार आवाज लगाने के बाद भी कमरा नहीं खुला, फिर पुलिस को फोन किया गया, पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़ा गया, इस दौरान सांसद का शव फंदे से लटक रहा था. रामस्‍वरूप शर्मा इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे. सामान्‍य परिवार से संबंध रखने वाले रामस्‍वरूप शर्मा मूलत मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के रहने वाले थे. संगठन के कार्यों में भी वह सक्रिय रहते थे. जिला मंडी के भाजपा अध्‍यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि सांसद के निधन की सूचना मिली है. पार्टी पदाधिकारी व कुछ उनके करीबी लोग दिल्‍ली के लिए रवाना हो गये हैं इसे भी पढ़ें :  पीएम">https://lagatar.in/chief-advisor-of-pm-modi-pk-sinha-resined-cited-personal-reasons/38066/">पीएम

मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा का इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला

  दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन डेलकर ने की थी आत्महत्या

इससे पहले 22 फरवरी को खबर आयी थी कि दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन डेलकर ने सुसाइड कर लिया है. मुंबई के होटल सी ग्रीन मरीन में उनकी लाश मिली है. एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है जो गुजराती भाषा में लिखी हुई है. वे इस लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद थे. सांसद की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

वे कांग्रेस और भाजपा के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ चुके थे

मोहन डेलकर की उम्र 58 साल थी. साल 1989 में वे दादर और नागर लोकसभा क्षेत्र से जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे थे. अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने ट्रेड यूनियन नेता के तौर पर थी. वे कांग्रेस और भाजपा के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ चुके थे. बाद में उन्होंने भारतीय नवशक्ति पार्टी (बीएनपी) का गठन किया था.  वह सात बार सांसद रहे थे. डेलकर मई 2019 में सातवीं बार सांसद निर्वाचित होकर संसद पहुंचे थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp