इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/west-bengal-ticket-sharing-in-bjp-stone-pelting-lathicharge-of-police-leaders-summoned-delhi-today-meeting/38478/">BJP Parliamentary Party meeting scheduled for today has been cancelled after the demise of BJP MP Ram Swaroop Sharma
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1372034253785997317?ref_src=twsrc%5Etfw">March
17, 2021
पश्चिम बंगाल : टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में सिरफुटव्वल, पत्थरबाजी, लाठीचार्ज, नेता दिल्ली तलब, आज बैठक
आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है
दिल्ली पुलिस के अनुसार उन्हें सुबह लगभग 8.30 बजे सूचना मिली कि आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट (एमपी फ्लैट) में भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. अभी आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है. पुलिस जांच में जुट गयी है. रामस्वरूप शर्मा के निधन के कारण भाजपा ने आज होने वाली संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी है. इसे भी पढ़ें : अमेरिका">https://lagatar.in/us-shooting-in-three-massage-parlors-eight-including-four-asian-women-death-of-people/38472/">अमेरिकाके अटलांटा में तीन मसाज पार्लर्स में गोलीबारी, चार एशियाई महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत
सांसद के स्टाफ ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस को सांसद रामस्वरूप शर्मा के स्टाफ ने बताया कि आज सुबह जब मैं कमरा खोलने गया तो वह अंदर से लॉक था, बार-बार आवाज लगाने के बाद भी कमरा नहीं खुला, फिर पुलिस को फोन किया गया, पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़ा गया, इस दौरान सांसद का शव फंदे से लटक रहा था. रामस्वरूप शर्मा इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे. सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले रामस्वरूप शर्मा मूलत मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के रहने वाले थे. संगठन के कार्यों में भी वह सक्रिय रहते थे. जिला मंडी के भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि सांसद के निधन की सूचना मिली है. पार्टी पदाधिकारी व कुछ उनके करीबी लोग दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/chief-advisor-of-pm-modi-pk-sinha-resined-cited-personal-reasons/38066/">पीएममोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा का इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला
Leave a Comment