New Delhi : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. 61 वर्षीय बीजेपी नेता ने सोमवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी. नड्ढा फिलहाल कोरोना वायरस के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं.
खुद को आइसोलेट कर लिया है
राज्यसभा सांसद जेपी नड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें.
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 10, 2022
राजनाथ सिंह भी पॉजिटिव
इससे पहले, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह होम क्वारंटाइन में हैं. 70 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता ने सोमवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी. फिलहाल राजनाथ सिंह कोरोना वायरस के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – अब कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये सभी लोगों की नहीं होगी जांच
[wpse_comments_template]