Search

BJP ने जारी किया 24×7 हेल्पलाइन नंबर, परामर्श के लिए चार डॉक्टरों के भी नंबर जारी

Ranchi: कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में पैदा हुई भयावह परिस्थितियों में कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए BJP ने 24 घंटे का एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहीं चिकित्सकीय परामर्श के लिए चार नंबर जारी किये गये हैं. इन नंबरों में कॉल करके संक्रमित लोग डॉक्टरों से नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध आक्सीजन युक्त बेड की जानकारी भी फोन करने पर मिलेगी. असहाय लोगों या जिनके घर के सभी सदस्य संक्रमित हो गये. उनके घर में जाकर बीजेपी के कार्यकर्ता दवाइयां और अन्य जरूरी सामान भी पहुंचाएंगे. वहीं 21 अप्रैल से बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करेंगे.

बीजेपी का 24×7 हेल्पलाइन नंबर- 8102925807

डॉक्टरी परामर्श से लिए जारी नंबर

  • 9334152192  डॉ तुषार आर्य
  • 9431628295  डॉ महेश
  • 9576127347  डॉ रामजी प्रसाद
  • 9937460669  डॉ सुनील अग्रवाल

जिलों में रक्तदान शिविर लगाएगा युवा मोर्चा

बीजेपी की तरफ से मेरा बूथ- कोरोना मुक्त अभियान की शुरुआत की जाएगी. लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा. युवा मोर्चा की ओर से सभी जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराने की भी पहल की जा रही है. महिला मोर्चा की कार्यकर्ता अपने हाथों से मास्क बनाएंगी और इसका वितरण किया जाएगा. बीजेपी के सभी सांसद, विधायक और वार्ड तक चुने हुए सभी सदस्य अपने क्षेत्र में सेवा कार्य करेंगे.

कोऑर्डिनेशन और निगरानी के लिए 4 सदस्यीय टोली

बीजेपी ने अपने अपने इस अभियान को सेवा ही संगठन- अभियान-2 नाम दिया है. संगठन के ओर से जारी सभी कार्यक्रमों के संपादन और समन्वय के लिए चार सदस्यीय प्रांतीय टोली का गठन किया गया है, जिसमें प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, सांसद संजय सेठ, विधायक समरी लाल और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बालमुकुंद सहाय शामिल हैं.

Follow us on WhatsApp