मुंडा केंद्रीय कारागार के पुलिसकर्मी अवधेश कुमार को ईडी का नोटिस,13 मई को बुलाया
भवनाथपुर में स्थापित होगा उद्योग : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे वादा करते हैं कि यदि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो भवनाथपुर सेल के खाली पड़े चार हजार एकड़ जमीन में उद्योग स्थापित कर पलामू प्रमंडल से बेरोजगारी दूर करेंगे. कहा कि मेरा शारीरिक दर्द आप लोगों के दर्द से कम है. क्षेत्र में जो बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, पलायन दिख रहा है वह दर्द बहुत ही बड़ा है. वहीं मुकेश साहनी ने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार जनता की भलाई नहीं चाहती है. वह किसी भी तरह से सत्ता में रहना चाहती है. बिहार में हमारे चार विधायकों को खरीद कर लोकतंत्र की सरेआम हत्या कर दी. अगर भाजपा की फिर सरकार बनी तो लोकतंत्र खत्म कर दिया जाएगा. इसलिए आप सभी मिलकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ममता भुइयां को जितायें.alt="" width="600" height="300" />
भाजपा सरकार की तानाशाही खत्म करें : मिथिलेश ठाकुर
वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सभी लोग मिलकर भाजपा सरकार की तानाशाही को खत्म करें और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ममता भुइयां को जिताएं. भाजपा की करतूत सामने दिख रही है. केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई को अपने इशारे पर घुमाकर साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. भाजपा देश भर में आपस में भाई-भाई को लड़ाकर हिंदू-मुस्लिम एवं धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर सत्ता हथियाना चाहती है. वहीं प्रत्याशी ममता भुइयां ने कहा कि मैं आप लोगों की समस्या सुनने के लिए हमेशा क्षेत्र में हूं. आपके घर की बेटी हूं. आप हमसे जब चाहें, जैसे चाहें काम करवा सकते हैं. इसलिए आप हमें जीता कर भाजपा की गलत नीतियों को रोकिए. अपने घर की बेटी ममता भुइयां को लालटेन छाप पर वोट देकर सेवा करने का मौका दीजिए. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, ताहिर अंसारी, तनवीर आलम, अभय पांडेय, शोभा पाठक, शांति देवी, केपी यादव, इंडिया गठबंधन के अन्य नेता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-शानदार">https://lagatar.in/sbus-placement-was-excellent-so-far-288-students-have-been-selected/">शानदाररहा SBU का प्लेसमेंट, अबतक 288 विद्यार्थियों का हुआ सेलेक्शन [wpse_comments_template]