Patna: यूपी के संभल में हुई हिंसा पर अब राजनीति तेज हो गई है. पहले जहां सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग हो रही थी वहीं अब राजद भी कूद गई है. तेजस्वी यादव संभल हिंसा को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. तेजस्वी ने कहा है कि भाजपा के लोग पूरे देश में नफरत फैलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में तांडव हो रहा है. बीजेपी के लोग यूपी जैसा ही माहौल पूरे देश में बनाना चाहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के नेता विकास की या मुद्दे की बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा सरकार पुलिस को गुंडा मवाली बना रही है.
बता दें कि उत्तरप्रदेश के संभल जिले में एक ऐतिहासिक मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसक घटना लगातार जारी है. इस घटना में मारने वालों की संख्या चार हो गई है. संभल में अब तक इंटरनेट सेवा बंद है. सोमवार को तहसील क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है. वहीं पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं. पुलिस भीड़ को शांत कराने की कोशिश में लगी हुई है. हालांकि पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बार सख्त कदम जैसे आंसू गैस के गोले छोड़ना और लाठीचार्ज भी कर रही है. हालांकि हालात नियंत्रण में है.
इसे भी पढ़ें – प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, विस चुनाव 2025 में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जन सुराज