Gaurav Prakash
Hazaribagh : भाजपा लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मन की बात को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाने की तैयारी में जुट गई है. हजारीबाग में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव को लेकर तैयार रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मन की बात के जरिए हम लोगों को बूथ स्तर तक पहुंचना है. कार्यकर्ताओं को इस बाबत एक वीडियो भी दिखाया गया. इसके जरिए बूथ की गतिविधि को भाजपा की वेबसाइट पर अपलोड करना है. बूथ संयोजक को मन की बात कार्यक्रम का फोटोग्राफ और वीडियो बनाकर एक वेबसाइट में अपलोड करने का भी दिशा-निर्देश दिया गया है. उस वेबसाइट पर दिन के 11:00 बजे से 12:30 बजे के बीच ही वीडियो और फोटो अपलोड हो पाएगा.
मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए बूथ पर पहुंचे व्यक्ति का नाम, विधानसभा क्षेत्र, बूथ संख्या और मोबाइल नंबर और फोटो के साथ वेबसाइट पर अपलोड करना है. पहले भी भाजपा यह करती आयी है, लेकिन इसे अब चुनाव का हथियार बनाया जाएगा. इस बाबत रांची से टेक्निकल टीम भी हजारीबाग पहुंची. उन्होंने कार्यकर्ताओं को इसको लेकर विस्तृत जानकारी भी दी.
इसे भी पढ़ें : बड़ी कार्रवाई : 100 टन अवैध कोयला लोड 5 हाइवा जब्त, पांच लोग गिरफ्तार
हाई लेवल मीटिंग में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल समेत जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे. बताया गया कि हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री मन की बात के जरिए आम जनता से जोड़ना है. यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है, लेकिन इस कार्यक्रम के जरिए भाजपा को लाभ उठाने का समय आ रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीट जीतने के लिए मन की बात को हथियार बनाया जाएगा.
दीपक प्रकाश ने कहा कि यह एक अनोखा और गैर राजनीतिक कार्यक्रम है. वर्ष 2014 से यह कार्यक्रम शुरू किया गया. यह विश्व का सबसे अधिक लोकप्रिय कार्यक्रम भी बना. इसमें स्वच्छता को लेकर भी अभियान चलाया गया और उसका परिणाम भी हम लोगों को देखने को मिला. ऐसे में मन की बात को बूथ स्तर तक पहुंचाना है. बूथ जब मजबूत होगी, तो पार्टी चुनाव भी जीतेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर हर एक कार्यकर्ता को तैयार रहने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जो कार्यकर्ता निष्क्रिय हैं, उन्हें पद मुक्त किया जाएगा. ऐसे में निष्क्रिय कार्यकर्ता जिन्हें जिम्मेवारी दी गई है, वह सक्रिय हो जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि जो संयोजक अच्छा काम करेंगे, बूथ पर 90% कार्यक्रम कराने में सफल होंगे, उन्हें प्रदेश में बुलाकर पुरस्कृत भी किया जाएगा. झारखंड में 29,000 बूथ हैं, जिनमें भाजपा ने 25,437 बूथ को लक्ष्य बनाया है. वर्तमान में 17,459 बूथों पर विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. ऐसे में अच्छा प्रदर्शन नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की क्लास भी लगाई.
तीन विधानसभा क्षेत्र में खराब प्रदर्शन चिंतनीय : मनीष जायसवाल
कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आज के समय में हजारीबाग में हम लोग महज दो विधानसभा पर ही कब्जा कर पाए हैं. तीन विधानसभा में हमारा प्रदर्शन खराब है, जो चिंता का विषय है. लोकसभा में हम अच्छा प्रदर्शन तो करते हैं, लेकिन विधानसभा में क्यों नहीं कर पाते हैं, इसे लेकर भी हम लोगों को सोचने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मन की बात को जिस तरह से बूथ तक ले जाने की पार्टी ने योजना बनाई है, इस पर हम लोगों को अमल करने की जरूरत है.
कार्यकर्ताओं से वार्ता करने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी सालों भर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है और भविष्य की रूपरेखा भी बनाती है. उसी क्रम में हजारीबाग में भी हम लोगों ने कार्यकर्ताओं से बात की. जब उनसे पूछा गया कि मन की बात की चर्चा काफी हुई, तो उन्होंने बात को घुमाते हुए जवाब दिया कि मन की बात काफी सफल कार्यक्रम है. इस कारण हम लोगों ने चर्चा की है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बूढ़ा पहाड़ गए हैं, इस पर दीपक प्रकाश निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी पलायन कर गए हैं. उन्होंने पांच लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. रोजगार नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देने को कहा था. लेकिन मुख्यमंत्री रोजगार देने में विफल साबित हुए. हो सकता है कि वह बूढ़ा पहाड़ पहुंचकर संन्यास लेने की घोषणा कर दें.
इसे भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामला : पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के खिलाफ आरोप गठित
[wpse_comments_template]