Search

पश्चिम बंगाल पर भाजपा का मंथन, सिरफुटव्वल से परेशान  नड्डा और शाह ने कोर ग्रुप के साथ मैराथन बैठक की

 NewDelhi : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए जीने मरने का सवाल हो गया है.  भाजपा इसके लिए कोई कसर नहीं रखना चाहती. इसलिए बैठकों का सिलसिला जारी है. बंगाल भाजपा में टिकट बंटवारे को ल्रेकर जारी सिरफुटव्वल भाजपा के आला नेताओं के सिर दर्द बढ़ा रहा है. बता दें बंगाल में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान हो रहा है. मंगलवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेताओं को निशाना बनाकर पत्थरबाजी की थी. टिकट बंटवारे को लेकर कई सीटों पर भाजपा के निचले स्तर के नेताओं-कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट रहा है.  राज्य में कई जगहों पर पार्टी कार्यालय के भीतर ही विरोध प्रदर्शन चल रहा है. तोड़फोड़ से लेकर आत्महत्या करने की धमकियां तक चल रही हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/bengal-bomb-thrown-near-bjp-mps-house-3-people-injured-including-a-child/38899/">बंगाल

: BJP सांसद के घर के पास फेंका गया बम, एक बच्चे समेत 3 लोग घायल

बंगाल में कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर किये जाने को लेकर मंथन

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इन सब बातों से चिंतित दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की बंगाल यूनिट के कोर ग्रुप के साथ देर रात तक बैठक की.  कोर ग्रुप की बैठक सुबह 4 बजे तक चली. बैठक में बंगाल में कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर किये जाने को लेकर मंथन किया गया. इससे पहले भाजपा की केंद्रीय समिति की बैठक हुई थी. खबर है कि बैठक में बंगाल चुनाव की रणनीति, घोषणा पत्र और उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए मंथन किया गया.  बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मीडिया को बताया, कि बंगाल में बचे हुए चरण के उम्मीदवारों के नाम एक दो दिन में घोषित कर दिये जायेंगे. बंटवारे को लेकर कई सीटों पर भाजपा के निचले स्तर के नेताओं-कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट रहा है.  राज्य में कई जगहों पर पार्टी कार्यालय के भीतर ही विरोध प्रदर्शन चल रहा है. तोड़फोड़ से लेकर आत्महत्या करने की धमकियां तक चल रही हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें : एंटीलिया">https://lagatar.in/antilia-case-devendra-fadnavis-said-sachin-was-a-small-pawn-someone-else-is-playing-the-real-game/38898/">एंटीलिया

केस : देवेंद्र फडणवीस ने कहा, सचिन वझे छोटा मोहरा, असली खेल कोई और खेल रहा है

भाजपा 21 मार्च को घोषणा पत्र जारी करेगी  

भाजपा 21 मार्च को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है. बंगाल चुनाव में तीसरे और चौथे चरण के लिए भाजपा पहले ही लिस्ट जारी कर चुकी है. इस बार पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होने वाले हैं जबकि 2 मई को नतीजे आयेंगे.  27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp