Ranchi: आम बजट को लेकर झारखंड बीजेपी ने परिचर्चा की, जिसमें बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रटरी और आर्थिक विशेषज्ञों की टीम मौजूद थी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत का बजट है. स्टार्टअप और घरेलु उद्योग पर फोकस किया गया है. इससे देश में रोजगार के सृजन की भारी संभावना है. बजट में राज्यों को भी आर्थिक सहयोग मिलेगा. जो राज्य जितनी तेजी से काम करेगा, उससे केंद्र से उतना ज्यादा सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर संभावना जतायी जा रही थी कि यह चुनावी बजट होगा, लेकिन बजट देश के उत्थान के लिए बना. यह बजट मील का पत्थर साबित होगा.
इसे भी पढ़ें –बजट 2022 : 80 लाख पीएम आवास योजना के मकान बनेंगे, 400 वंदेभारत ट्रेनें,3.8 करोड़ आवास हर घर नल से… जल योजना से जुड़ेंगे
परिचर्चा में शामिल विशेषज्ञों की राय
महेंद्र चौधरी, एडवोकेट- परिचर्चा में शामिल एडवोकेट और आर्थिक विशेषज्ञ महेंद्र चौधरी ने कहा कि ये बजट पूरे देश के उत्थान के लिए था. यह पॉलिटिकल बजट नहीं है. बजट में कैपिटल इन्वेस्टमेंट बढ़ा है. महामारी के कारण देश पर आर्थिक बोझ बढ़ा, लेकिन जनता पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ नहीं दिया गया.
जेपी शर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट- संतुलित बजट है. कोरोना के कारण सरकार का खर्च बढ़ा, लेकिन फिर भी टैक्स का अतिरिक्त बोझ नहीं दिया गया है. स्मॉल स्केल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने का बजट में प्रावधान किया गया है. डिजिटल करेंसी की योजना उत्साहजनक है. मेंटल हेल्थ सेंटर खोलने की घोषणा अच्छी है.
राजीव शर्मा, एडवोकेट- सरकार ने इस बजट में डिजिटाइजेशन पर फोकस किया है. यह विजनरी बजट है. डिजिटाइजेशन से देश में टैक्स की चोरी रुकेगी. कुछ मिलाकर यह संतुलित और अच्छा बजट है.
जालुका, कंपनी सेक्रेटरी- यह भारत निर्माण का बजट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा, यह उसे पूरा करने वाला बजट है. रोजगार का सृजन होगा. प्राइवेट सेक्टर में रोजगार बढ़ेगा. गैरजरूरी यूनियन लॉ को हटाने से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बढ़ेगा.
प्रो साइन, सरला बिरला यूनिवर्सिटी- बजट से एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. एमएसएमई के ग्रोथ से डीजीपी बढ़ेगा. आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप इंडिया को एक्सटेंशन मिला है. बजट से राजकोषीय घाटा सीमित होगा. राज्य का विकास होगा. कुल मिलाकर यह सराहनीय बजट है.
करिश्मा जैन, चार्टर्ड अकाउंटेंट- इस बजट में ‘नारी शक्ति’ के महत्व को स्वीकार करते हुए 3 योजनाएं शुरू की गई है. महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को व्यापक रूप से नया रूप दिया है. महिलाओं के इस बजट में काफी कुछ है.
इसे भी पढ़ें –योगी सरकार में महामाफिया राज, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी, सीएम योगी को दिया जवाब
Leave a Reply