यूनिवर्सिटी विवाद : Harvard, Yale & Oxford के अकैडमीशियन समेत 150 बुद्धिजीवी स्कॉलर पीबी मेहता के समर्थन में आये
मार्क जुकरबर्ग पर बन गया ट्विटर पर मीम्स
इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मेसेज आ रहा था. इसकी वजह से ट्विटर पर #instagramdown और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे. जिसके बाद यूजर्स के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स ने अपना गुस्सा निकाला और फेसबुक के सीईओ (Facebook Ceo) मार्क जुकरबर्ग पर ही मीम्स बना डालें. [caption id="attachment_39856" align="aligncenter" width="679"]alt="" width="679" height="439" />
ट्विटर पर दिखा इस तरह के मीम्स[/caption]
WhatsApp के अलावा किसी ने नहीं दिखाई अपनी प्रतिक्रिया
जब WhatsApp डाउन हो रहा था तो यूजर्स किसी भी मैसेज को भेजने में विफल रहे. बल्कि अपने आप में चैट ऐप WhatsApp सर्वर से कनेक्ट में विफल हो रहे थे. WhatsApp और Instagram में आउटेज की गड़बड़ी को लेकर कंपनी ने अब तक चुप्पी साधी हुई है. ये किस वजह से हुआ, इसे लेकर फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है. हालांकि WhatsApp की सर्विस चालू होने पर WhatsApp ने ट्वीट कर यूजर्स को उनके Patience को बरकरार रखने के लिए शुक्रिया कहा था.Thanks for your patience, that was a long 45 minutes but we are back! #WhatsAppDown
">https://twitter.com/hashtag/WhatsAppDown?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WhatsAppDown
— WhatsApp (@WhatsApp) March">https://twitter.com/WhatsApp/status/1372981450325196800?ref_src=twsrc%5Etfw">March
19, 2021
यूजर्स ने डाउनडेक्टर साइट पर दर्ज की समस्याएं
WhatsApp विश्व स्तर पर यूजर्स के लिए डाउन था. इसके अलावा, Instagram यूजर्स के लिए डाउनडेक्टर साइट के अनुसार भी डाउन था. शुरुआत में 11 हजार से अधिक लोगों ने डाउनडिटेक्टर पर WhatsApp सेवा के साथ मुद्दों को रजिस्टर किया. जबकि लगभग 12 हजार लोगों ने Instagram की समस्याएं दर्ज कीं. कुछ ही मिनटों के बाद, 38 हजार से अधिक लोग थे, जिन्होंने डाउनडिटेक्टर पर WhatsApp सेवा के साथ समस्याएं दर्ज कीं. दूसरी ओर, Instagram ने लगभग 30 हजार लोगों को कुछ समय बाद समस्याओं को दर्ज किया. इसे भी पढ़े :IDBI">https://lagatar.in/idbi-alerts-people-cheating-in-the-name-of-getting-a-job-in-bank/39838/">IDBIने लोगों को किया सचेत, बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर हो रही ठगी
3 महीने पहले भी आयी थी दिक्कत
सोशल मीडिया ऐप में यह दिक्कत अभी 3 महीने पहले भी आयी थी. 11 दिसंबर 2020 को Facebook, Messenger, Inatagram और WhatsApp सभी डाउन हो गये थे. WhatsApp और Inatagram की सर्विस डाउन होने के बाद से दुनियाभर में इनके यूजर्स ट्विटर और फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया देते और इसपर मौज लेते नजर आये. इसे भी पढ़े :आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-day-of-struggle-for-the-people-of-aries/39817/">आजका राशिफल: मेष राशि के लोगों के लिए संघर्ष का दिन
Leave a Comment