Ranchi : आईएमए झारखंड के वीमेन डॉक्टर्स विंग और स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा एक संयुक्त ऑनलाइन जागरुकता अभियान का आयोजन नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से किया गया. इसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें अभियान के माध्यम से कोविड वैक्सीन के प्रजनन स्वास्थ्य पर सुरक्षित प्रभाव, ब्लैक फंगस से जुड़ी भ्रांतियों, बच्चों के मल्टी-ऑर्गन इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम और सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया. इस जागरुकता अभियान में दो लाख से अधिक जमीनी स्तर से जुड़े स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया ताकि कोरोना की तीसरी लहर बेअसर हो और बच्चों की सुरक्षा हो सके.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में शराब की बिक्री अब निजी हाथों में, ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत
सर्वाइकल प्री-कैंसर के इलाज की जरूरी मशीनों की होगी मरम्मत- डॉ भारती कश्यप
डॉ भारती कश्यप ने स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी की झारखंड के 23 सदर अस्पतालों में से 11 सदर अस्पतालों में सर्वाइकल प्री-कैंसर के इलाज की मशीन की व्यवस्था स्थानीय विधायकों के साथ मिलकर की गयी थी. रांची, खूंटी, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, साहिबगंज में डिजिटल विडियो कोल्पोस्कोप के साथ क्रायो मशीन लगायी गयी है. वहीं संथाल परगना के सदर अस्पतालों में क्रायो मशीन और गैस सिलिंडर की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन गैस सिलिंडर एक बार खाली होने की वजह से सभी जगह काम रुक गया, जिसके बाद बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया की उन्होंने जिन 11 सदर अस्पतालों में सर्वाइकल कैंसर के उपचार की जो मशीने लगवाई हैं, जिनकी समय के साथ गैस खाली होने के बाद इलाज रुक गया है. मशीनों को फिर से चालू कराकर इलाज शुरू कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – बाबा रामदेव को झारखंड IMA ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- वीडियो जारी कर मांगें माफी
आंख की सामान्य खुजली को ब्लैक फंगस न समझें- डॉ बिभूति कश्यप
डॉ बिभूति कश्यप ने कहा कि एक ओर ब्लैक फंगस के बारे में लोगों को अवगत करना जरूरी है, वहीं इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि लोगों में अनावश्यक भय न फैलें. इस मौसम में आंखों की सामान्य खुजली,पानी की समस्या भी आम दिनों से ज्यादा होती है. ऐसे में 50 प्रतिशत मरीज इस सामान्य खुजली पानी को ब्लैक फंगस समझ भयभीत होते नजर आ रहे हैं. ब्लैक फंगस हेल्पलाइन इसी अनावश्यक भय को घर बैठे दूर करने में सहायक होगा. मरीजों को गैर-जरूरी भय से दूर रखना भी डॉक्टर और सरकार की एक नैतिक जिमेदारी है.
ये थे शामिल
इस कार्यक्रम का के मुख्य अतिथि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह, आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जेए जयालाल और राष्ट्रीय सचिव डॉ जयेश लेले शामिल थे.