Search

रिम्स ब्लड बैंक में खून की किल्लत, प्रतिदिन 150 यूनिट रक्त की मांग, उपलब्ध मात्र 83 यूनिट

Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण का दायरा हर रोज बढ़ रहा है. राज्यभर में एक्टिव केस का आंकड़ा 6844 पहुंच गया है पिछले साल कोरोना काल के दौरान राज्यभर में खून की किल्लत हुई थी. एक बार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक में मात्र 83 यूनिट खून उपलब्ध है. ऐसे में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कराना पड़ेगा, तभी ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता बनी रहेगी.

सूची से समझिए कौन से ब्लड ग्रुप की खून की कितनी यूनिट है उपलब्ध

A+ 2 , A- 01 B+ 20,  B- 03 AB+ 13,  AB- 01 O+ 38, O- 05

पॉजिटिव ग्रुप का 73 और निगेटिव ग्रुप का 10 यूनिट रिम्स ब्लड बैंक में उपलब्ध

प्लेटलेट्स की उपलब्धता A+ 04, A- 00 B+ 03, B- 00 AB+ 06, AB- 00 O+  07,  O-  00 https://english.lagatar.in/union-minister-arjun-munda-corona-positive-tweeted-information/46516/

https://english.lagatar.in/age-cut-off-plea-rejected-in-the-jpsc-exam-hc-said-no-basis-is-formed/46513/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp