Lagatar Desk : डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां शनिवार को एक नाव पलट गयी है. नाव पर 100 से ज्यादा लोग सवार थे. इस हादसे में अबतक 50 से ज्यादा लोगों की डूबने से मौत हो गयी है. इनके शव निकाले जा चुके हैं. वहीं 60 से अधिक लोग लापता बताये जा रहे हैं. यह हादसा कांगो नदी में हुआ. दुर्घटना के बारे में उत्तर पश्चिमी प्रांत मोंगाला के गवर्नर के प्रवक्ता नेस्टर मैगबाडो ने बताया कि 51 शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि 60 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. हादसे में 39 लोगों की जान बची भी है. इसे भी पढ़ें- खुशखबरीः">https://lagatar.in/good-news-50-thousand-will-come-soon-in-the-account-of-graduate-daughters-in-bihar-the-state-government-will-give-25-thousand-to-the-intermediate-pass/">खुशखबरीः
बिहार में ग्रेजुएट बेटियों के खाते में जल्द आएंगे 50 हजार, इंटर पास को 25 हजार देगी राज्य सरकार [wpse_comments_template]
कांगो में नाव पलटी, 100 से ज्यादा लोग डूबे, 50 से ज्यादा की मौत, 60 से अधिक लापता

Leave a Comment