Search

नाले में मिला बीसीसीएल कर्मी का शव

धनबाद : झरिया के दु:खहरनी मंदिर स्थित पुल के नीचे एक नाले से बीसीसीएल कर्मी का शव बरामद हुआ है. शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर झरिया पुलिस पंहुची और जांच में जुट गई. मृतक के पास से साइकिल और बीसीसीएल के कई कागजात बरामद हुए हैं. कागजात से ही मृतक की पहचान कुजामा झरिया निवासी भोला भुईयां (52) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बीसीसीएल कर्मी साउथ बलियारी कोलियरी में कार्यरत था. झरिया पुलिस से सूचना पाते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. यह तय नहीं हो पाया है मामला हत्या का है या आत्महत्या का. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. यह भी पढ़ें :  ट्रेन">https://lagatar.in/%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-mobile-passenger-left-in-train-got-back/">ट्रेन

में छूटा मोबाइल यात्री को मिला वापस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp