कांड्रा के कांकी गांव में अज्ञात महिला का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Kandra / Saraikela : थाना अंतर्गत कांकी गांव के बांकीबांध के समीप पुलिस ने अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. महिला की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के आसपास की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मानिकुई रेलवे पुलिया की ओर जाने वाले पलाश पेड़ के समीप अज्ञात महिला का शव पडा हुआ ग्रामीणों ने देखा. महिला का शव देख कर ग्रामीणों ने इसकी सुचना बुरूडीह पंचायक के डुमरा पंचायत के भादो मांझी व ग्राम प्रधान विक्रम सिंह सरदार को दी. उसके बाद सूचना पर कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला भेज दिया गया. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि महिला की शिन्खात नहीं हो पायी है पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment