Dhanbad: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ताकोला स्थित चांदमारी जोड़िया नदी मे शुक्रवार को एक महिला का शव मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव था. इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा झरिया थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.
मृतका को मिर्गी की बीमारी थी
लोगों के अनुसार महिला मांझी बस्ती की रहने वाली थी. बताया जाता है कि उसे मिर्गी की बीमारी थी. उन्होंने कहा कि महिला स्नान कर रही होगी. इस दौरान उसे मिर्गी का दौरा आ गया होगा. इससे पानी में डूबे रहने के कारण उसकी मौत हो गयी होगी. फिलहाल पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं इस मामले में पुलिस मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस की जांच जारी है.
Leave a Comment