Search

बोकारो में कमरे में मिला पंखे से लटकता महिला का शव, जांच जारी

Bokaro: बोकारो के सेक्टर 6 में रविवार को घर में पंखे से झूलता एक महिला का शव मिला. मृतका बोकारो में कार्यरत रेलवे कर्मचारी की पत्नी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका का नाम पुनिता देवी है. उसे दो बच्चे थे.

प्रसार">https://english.lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार

भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

सुबह की है घटना

पुलिस ने बताया कि घटना 5 से 6 बजे सुबह के बीच की है. मृतका की सास घर से बाहर गई थी. पति सूरज प्रकाश नाइट शिफ्ट में काम करने ड्यूटी पर चले गए थे. सूरज जब सवेरे ड्यूटी से वापस आए तो दरवाजा बंद था. कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की के रास्ते दरवाजा खोला.

देखें वीडियो-     

रिम्स">https://english.lagatar.in/a-female-worker-of-rims-blood-bank-corona-infected-ambulance-driver-also-caught/48160/">रिम्स

ब्लड बैंक की एक महिला कर्मी कोरोना संक्रमित, एम्बुलेंस चालक भी चपेट में

कहा कि घर के अंदर घुसते ही देखा कि मृतका अपने दुपट्टे के सहारे पंखे से झूल रही है. उसे नीचे उतारा गया पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या के पीछे का कारण का पता नहीं चला है. पुलिस की जांच जारी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp