Bokaro : चास थाना क्षेत्र के कृषि उत्पादन बाजार समिति में 12 जनवरी की देर रात करीब पौने 11 बजे वनस्पति तेल के थोक विक्रेता महेश्वर मंडल के दफ्तर से डकैतों ने 10 लाख रुपए नगद लूट लिए. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जिले के सीमावर्ती इलाकों को सील कर रात भर छापेमारी की. घटना के वक्त महेश्वर मंडल अपने दफ्तर में दिन भर की बिक्री का लेखा-जोखा कर रहे थे. उसी दौरान डकैतों ने दफ्तर पर धावा बोला और कैस लूट लिया.
सीमावर्ती इलाकों को सील कर रात भर चली छापेमारी
पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने इस बात से इंकार किया है. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राम प्रवेश सिंह ने बताया कि डकैतों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. सभी डकैत फरार है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : एक पखवारे से बंद घर से लाखों के सामान ले उड़े चोर
[wpse_comments_template]