यूनियन के केंद्रीय महामंत्री ने जारी किया पत्र, कथारा में हर्ष
Kasthara : कांग्रेस नेत्री और धनबाद लोकसभा सीट से पार्टी की प्रत्याशी रहीं अनुपमा सिंह को इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. यह निर्णय यूनियन की केंद्रीय समिति की बैठक में लिया गया. इस आशय का प्रत्र यूनियन के केंद्रीय महामंत्री ने जारी किया है. आरसीएमयू सीसीएल, बीसीसीएल, सीएमपीडीआई, ईसीएल व घाटो डिवीजन में संचालित है. ज्ञात हो कि अनुपमा सिंह ने लोकसभा चुनाव में धनबाद से इंडिया गठबंधन की सझा प्रत्याशी के रूप में काफी कम समय में पूरे लोकसभा क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर अपनी अलग पहचान बनाईं. चुनाव परिणाम पक्ष में नहीं आने के बावजूद वह क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. लोगों की समस्याओं के निदान में भी अपनी भूमिका निभा रही हैं. चुनाव में कोयलांचल का ताकतवर मजदूर संगठन होने के नाते आरसीएमयू ने भी अनुपमा के समर्थन में जी-तोड़ मेहनत की थी. अनुपमा सिंह को यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सीसीएल रिजन में हर्ष का माहौल है. कथारा क्षेत्र के मजदूरों व यूनियन सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में अजय कुमार सिंह, विल्सन फ्रांसिस, वेदव्यास चौबे, दयाल यादव, राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, धनेश्वर यादव, उत्तम कुमार, अर्जुन रविदास, राजेंद्र दास, रंजय कुमार सिंह, मो. आशिक, इस्लाम अंसारी, नसीम अख्तर, मंसूर खान, सीएस प्रसाद, एच अधिकारी आदि शामिल हैं. यह भी पढ़ें : [wpse_comments_template]