Search

बोकारो: बजाज फाइनेंस के कर्मचारियों पर रिकवरी के लिए मारपीट का आरोप, 3 लोग घायल

 Bokaro: चास थाना क्षेत्र के सूर्या चौक के पास बीती रात एक दम्पति समेत तीन लोगों ने की जमकर पिटाई कर दी गई. और आरोप लगा है बजाज फाइनेंस के रिकवरी एजेंट एवं मैनेजर के साथ उसके सहयोगियों पर. रिकवरी एजेंट एवं मैनेजर की पीटाई से तीनों लोग घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 8 नामजद एवं 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-no-clue-even-after-5-days-of-abduction-scribe-naxalites-were-lifted-from-the-site/40256/">लोहरदगा

: अगवा मुंशी का 5 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, साइट से उठा ले गये थे नक्सली
[caption id="attachment_40336" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-4-16.jpg"

alt="आरोपी को पकड़ कर ले जाती पुलिस" width="600" height="400" /> आरोपी को पकड़ कर ले जाती पुलिस[/caption]

लोन रिकवरी के लिए मारपीट!

बता दें कि जैना मोड़ निवासी विनोद कुमार अपनी पत्नि के साथ चास में समान खरीदने गये थे. इसी दौरान उनकी बाइक देखकर बजाज फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट व प्रबंधक वहां आए और दम्पति के साथ गाली गलौज करने लगे. इस बीच फाइनेंस कंपनी ने और गुर्गे भी वहां पहुंचकर दम्पति के साथ मारपीट करने लगे. अपने को पिटता देख जख्मी विनोद ने भी दो लोगों को बुलाकर इन लोगों की पीटाई कर दी. दम्पति की बाइक, 45 हजार रुपये, समेत कई समान भी छीन लिये गये. बता दें की जख्मी सावित्री देवी द्वारा बजाज फाइनेंस कंपनी से बाइक कर्ज पर खरीदी गई थी. जिसका लोन बकाया था. जख्मी सावित्री ने बताया कि, लोन वसूली के पिटाई करना उचित नहीं था. दम्पति ने बताया कि, 8 नामजद एवं 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. [caption id="attachment_40339" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/11-29.jpg"

alt="रिकवरी के लिए वित्तीय कंपनी पर मारपीट का आरोप" width="600" height="400" /> रिकवरी के लिए वित्तीय कंपनी पर मारपीट का आरोप[/caption] इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-two-rare-statues-of-buddha-stolen-from-bahoranpur-investigation-continues/40234/">हजारीबाग

: बहोरनपुर से बुद्ध की दो दूर्लभ मूर्तियां चोरी, जांच जारी
https://youtu.be/9bF_XbRGhig

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp