बोकारो-रामगढ़ में संरक्षित तरीके से हो रहा था अवैध कोयले का कारोबार
alt="" width="600" height="400" /> बोकारो और रामगढ़ जिले में संरक्षित तरीके से अवैध कोयला का कारोबार हो रहा था. रामगढ़-बोकारो जिले की सीमा पर स्थित रहावन ओपी क्षेत्र के बघरैया, अलकुसिया व हुरदाग जंगल और पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद डीआईजी के निर्देश पर बेरमो डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की.
रूंगटा के प्लांट और मंडी भेजा जा रहा था कोयला
alt="" width="600" height="400" /> कोयला माफिया के मनोबल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि यहां 35-40 अवैध खदानों से कोयला का उत्पादन किया जा रहा है. जिसे रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के जर्कुंडा और टाटी झरिया पहुंचाया जाता है. वहां से कुछ कोयले को बड़े ट्रेलर में लोड कर कुजू ओपी स्थित रूंगटा प्लांट और कुछ ट्रकों में कोयला लोड कर फर्जी कागजात के माध्यम से डेहरी और बनारस की मंडियों में भेजा जाता था. रूंगटा के प्लांट में हर दिन सात से आठ ट्रेलर कोयले भेजे जाते थे. हालांकि होली के पहले से अवैध कोयले की तस्करी पर लगाम लग गया है.