Bokaro: लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने कार्रवाई करते हुए मकान के सील कर दिया. मामला चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी का है. जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया ने रामाधार सिंह के घर को सील कर दिया और अपना पोजीसन लेकर ताला बंद कर दिया. आगे की कार्रवाई करते हुए इस मकान को नीलाम किया जाएगा. चास के मजिस्ट्रेट सह सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि गृहस्वामी पर बैंक का 28 लाख रुपए बकाया है.
इसे भी पढ़ें– राहुल गांधी ने कहा, हमारी यात्रा भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ, मीडिया विपक्ष के साथ नहीं
वहीं बैंक अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि गृहस्वामी ने मकान को मॉर्गेज कर बैंक से 2012 में कर्ज लिया था, जो नहीं लौटाया. अब यह राशि 28 लाख रुपए हो गयी है. उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत गृहस्वामी को नोटिस जारी किया गया था. उसके बाद भी इन्होंने बैंक का कर्ज नहीं लौटाया. अब बैंक इसे अपने कब्जे में लेकर घर को नीलाम कर अपनी राशि वसूलेगी. बता दें कि तीन बार इस बिल्डिंग को सील करने की कोशिश की जा चुकी है, लेकिन इसमें किरायेदार रहने के कारण इसे सील नहीं किया जा सका था. अब सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें– राहुल गांधी आज सुबह 118 भारत यात्रियों के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर निकल पड़े
Leave a Reply