Search

बोकारो: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय मांगने पहुंचे लहूलुहान बुजुर्ग हुए बेहोश

Bokaro: जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय मांगने पहुंचे एक घायल बुजुर्ग बेहोश होकर गिर पड़े. चाकुलिया के 60 वर्षीय बुजुर्ग लक्ष्मीकांत बुधवार दोपहर बाद घायल अवस्था में एसपी कार्यालय पंहुचे थे. सिर फटने की वजह से अधिक खून बहने के कारण वे एसपी ऑफिस के बरामदे में बेहोश होकर गिर गए. हालांकि वहां मौजूद संतरी और सुरक्षा बलों ने पानी छिड़ककर बुजुर्ग को होश में लाया. इस बात की जानकारी एसपी चंदन झा को मिली तो, वे चेंबर से बाहर निकलकर अपने सुरक्षाकर्मियों को तत्काल उस बुजुर्ग का इलाज करवाने का निर्देश दिया. बुजुर्ग की समस्या जानने के बाद तत्काल पिंड्राजोरा पुलिस को मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश भी दिया है. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/corona-diary-7-april-corona-explosion-in-nepal-house-15-officers-got-infected-simultaneously-union-minister-arjun-munda-corona-positive-all-the-wards-filled-with-kovid-patients-in-rims-not-a-sing/46783/">कोरोना

डायरी ।। 7 अप्रैल।। नेपाल हाउस में कोरोना विस्फोट, एक साथ 15 अफसर मिले संक्रमित।। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना पॉजिटिव ।। RIMS में कोविड मरीजों से फुल हुए सभी वार्ड, एक भी बेड खाली नहीं ।। कोरोना ने बिगाड़ी रिम्स की सेहत, अगले आदेश तक सामान्य मरीजों की भर्ती और सर्जरी पर रोक।। भाजपा ने क्यों कहा हेमंत सरकार ने मरीजों को छोड़ा भगवान भरोसे।। वैक्सीन लेनी हो तो इन बातों का रखें ध्यान ।। कोरोना पर झारखंड और देश की 13 खबरें जरूर पढ़ें. 

जमीन के विवाद में बुजुर्ग के साथ मारपीट, किया घायल

दरअसल आरोपियों के खिलाफ पिंड्राजोरा थाने में मंगलवार को जमीन विवाद में मारपीट व छिनतई का प्राथमिकी दर्ज कराना जख्मी बुजुर्ग को मंहगा पड़ गया. जख्मी का लंबे समय से गांव में गोतिया के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. इसी विवाद में मंगलवार को आरोपियों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट कर छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद शिकायत पर केस दर्ज की गई थी. इसी कड़ी में बुधवार दोपहर आरोपियों ने चौरा बस्ती के पास बुजुर्ग को घेरकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. किसी प्रकार जख्मी बुजुर्ग आरोपियों से जान बचाकर ऑटो से एमडी बंगला मोड पहुंचा. वहां से पैदल एसपी कार्यालय आया और बेहोश होकर गिर पड़ा. इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/buy-essential-goods-till-evening-only-medicine-shops-will-remain-open-after-8-pm-from-8-april/46761/">शाम

तक खरीद लें जरूरी सामान, 8 अप्रैल से रात 8 बजे के बाद सिर्फ दवा दुकानें रहेंगी खुली

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp