चास के भलसुंघा गांव की है घटना
Bokaro: बोकारो के चास में एक व्यक्ति का पेड़ से लटकता शव मिला. घटना चास के भलसुंघा गांव की है. घटना दंपति के बीच विवाद का बताया जाता है. मृतक की पहचान लखीराम महतो के रूप में हुई है.
बेटे ने देखा शव
ग्रामीणों के मुताबिक देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद लखीराम घर से बाहर निकल गया. कुछ देर बाद पत्नी भी पति को खोजने निकली. लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद वह वापस घर लौट गयी. रविवार को सुबह जब मृतक का बेटा शौच के लिए बाहर गया तो उसने पिता की लाश पेड़ से झूलते देखा. उसने जल्द ही इसकी सूचना अपने घर में दी.
पत्नी भी फंदे से झूली लेकिन बची जान
ग्रामीणों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी भी वहां पहुंची और पेड़ पर लटके पति के गले में बंधी रस्सी को अपने गले में लगाकर लगाकर झूल गयी. लेकिन पत्नी पति के कंधे के पास जाकर फंस गई. तभी मौके पर पहुंचे लोगों ने रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा. जल्द ही एंबुलेंस को फोन कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस मामले की जांच में लगी है.
[wpse_comments_template]