Bokaro : नेता और जनता के बीच दूरी मिटाने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.प्रकाश के शनिवार 20 मई को अपने सेक्टर-3 स्थित आवास से 6 दिवसीय पंचायत प्रवास यात्रा निकाली. नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यात्रा की शुरुआत की. भारी संख्या में पहुंचे समर्थकों के साथ उन्होंने ‘चलें गांव की ओर’ अभियान का आगाज करते हुए सतनपुर गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को समझना और उसे समाधान की ओर ले जाना उनकी पहली प्राथमिकता है. जिस प्रकार भाजपा रामराज की स्थापना के संकल्प तहत इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. शहर में सभी सुविधाएं मौजूद है, लेकिन गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटते हैं. इस व्यवस्था को बंद किए बिना रामराज की परिकल्पना को सार्थक नहीं किया जा सकता है.
डॉ.प्रकाश ने कहा कि सशक्त भारत निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान छेड़ा है. जिसके तहत गांव को मजबूत करने की बात कही जा रही है. ऐसे में उनके सपनों को सार्थक करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. कहा कि शहरी क्षेत्र में शिक्षा, बिजली व स्वास्थ्य की सेवा उपलब्ध है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग कई प्रकार की सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं. झारखंड सरकार की नीतियों की वजह से ग्राम स्तर पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति भी अत्यंत ही लचर है. वहीं बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. यह स्थिति अत्यंत ही अपने आप में विकट है.

मिल रहे समर्थन से गदगद डॉ.प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था व रोजगार सहित अन्य सुविधाओं को लेकर अब आंदोलन छेड़ने का समय आ गया है. जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ही पूरा किया जाएगा. यात्रा में डॉ. सिंह के साथ शामिल आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलाल सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार ने अब तक आदिवासियों के साथ सिर्फ छल किया है.
यह भी पढ़ें : बेरमो : तीन मोटरसाइकिल सहित एक टन कोयला ज़ब्त