Bokaro : विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त पुलिस प्रेक्षक सफीन अहमद ने बोकारो जिला समाहरणालय सभागार में प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के नेताओं से चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने व भड़काऊ भाषण देने से बचने की अपील की. कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करें और भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदाने कराने में सहयोग करें. जिला प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करें. चुनाव प्रचार या प्रशासन से किसी तरह की अनुमति लेने के लिए आयोग के सुविधा एप का प्रयोग करें.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. सुरक्षा को लेकर किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. बोकारो डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने कहा कि मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है. क्षेत्र के बीएलओ को सहयोग करें. अगर किसी को मतदात पर्ची नहीं मिलती है, तो 1950 नंबर डायल कर शिकायत कर सकते हैं. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एसपी मनोज स्वर्गियारी, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया मो. मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी प्रभाष दत्ता, नोडल पदाधिकारी पोस्टल बैलेट वंदना शेजवलकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों से कहा, प्रियंका को जितायें… आपकी सबसे अच्छी सांसद साबित होंगी
Leave a Reply