Search

बोकारो : कैंट आरो के अधिकारी ने चास थाने में कराया मामला दर्ज

Bokaro : कैंट आरो के अधिकृत अधिकारी ने कैंट आरो वाटर प्यूरीफायर में डुप्लीकेट पार्ट्स लगाए जाने पर टेक्नीशियनों के खिलाफ चास थाने में मामला दर्ज कराया. चास पुलिस ने इस मामले में तीन वाटर प्यूरीफायर टेक्नीशियनों को गिरफ्तार किया है. आरोप दर्ज कराने वाले अधिकारी का आरोप है कि टेक्नीशियनों ने वाटर प्यूरीफायर मशीनों में असली की जगह डुप्लीकेट पार्ट्स का इस्तेमाल कर कंपनी को चूना लगाया है. नेशनल एक्वा सर्विस एसोसिएशन के सदस्य ने गिरफ्तारी को गलत बताया वहीं, नेशनल एक्वा सर्विस एसोसिएशन के सदस्य विकास कुमार ने 9 जनवरी को थाने पहुंच कर तीनों टैक्नीशियन की गिरफ्तारी को गलत  बताया है. उनका कहना है कि उक्त अधिकारी के टैक्नीशियन पर लगाए गए डुप्लीकेट पार्ट्स के इस्तेमाल का आरोप निराधार है, क्योंकि पार्ट्स में केंट का स्टिकर या मार्का नहीं लगा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=217348&action=edit">यह

भी पढ़ें : बेरमो : गोमिया में हाथियों का उत्पात जारी, वन विभाग बेबस [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp