Search

बोकारो: फागुन मेले में मिलेंगे होली के सस्ते उपयोगी समान

Bokaro: 20 और 21 मार्च को होटल वेस्टिन, नया मोड़ के सभागार में फागुन मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न शहरों से फैशन, लाइफ़स्टाइल के कई स्टॉल लग रहे हैं. और एक ही जगह बोकारो के लोगों को बड़े शहरों की तर्ज पर सस्ते दामों में विभिन्न ब्रांड्स एवं डिजाइन के कपड़े, बैग, जूते, ज्वैलरी, होली के कपड़े और पिचकारी आदि मिलेंगी. यहां मनोरंजन के लिए गेम्स तथा खाने के स्टॉल भी रहेंगे. रोटरी क्लब ऑफ़ मिडटाउन कपल्स ने आज होटल वेस्टिन नया मोड़, में एक प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- 24">https://lagatar.in/election-of-dhanbad-bar-association-on-24-march-counting-of-votes-on-25-march/38794/">24

मार्च को धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव, 25 मार्च को मतगणना

क्लब की तरफ कई कार्यक्रम होते हैं आयोजित

रोटरी क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करता रहता है. इसके अंतर्गत एक निशुल्क कंप्यूटर सेंटर तथा दो निशुल्क सिलाई केंद्र भी चलते हैं. जहां गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें सिलाई कढ़ाई एवं कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है. क्लब अध्यक्ष पुनीत जौहर ने बताया कि, हमें इन कार्यों को निरंतर करते रहने के लिए धन जुटाने की आवश्यकता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में असिस्टेंट गवर्नर अनूप अग्रवाल, रंजन गुप्ता, अमीषा अग्रवाल, दिव्या जोहर, कविता जैन, अलका जैन, सुभाष जैन,राजश्री, मिनी कपूर आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-last-opportunity-to-dedicate-ration-card-to-illegal-beneficiaries/38814/">हजारीबाग:

अवैध लाभुकों को राशन कार्ड समर्पित करने का अंतिम अवसर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp