Boakaro: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा साइड में एक बच्चे को मामूली बात पर लोगों ने पीट दिया. भीड़ में फंसे इस बच्चे को चाइल्डलाइन ने लोगों से बचाया है. इसके बाद घटना की सूचना थाना को देकर बच्चे को चाइल्डलाइन की सदस्य सोनी कुमारी साथ ले गयीं. सोनी के मुताबिक लड़के के पिता ने अपने बेटे को घर ले जाने के लिए तैयार नहीं हैं. इसलिए मामले को सीडब्ल्यूसी देखेगी एवं बच्चे के पिता को बुलाकर काउंसलिंग की जायेगी. बताया जा रहा है बच्चा बाल अपराधी है.
इसे भी पढ़ें- सुबह">https://english.lagatar.in/morning-news-diary-11-april-2373-corona-patients-in-24-hours-in-jharkhand-rafael-paper-leak-01-characterless-family-of-politics-bhumihar-caste-in-madhupur-it-is-wrong-to-keep-the-market-closed-on/48439/">सुबह
की न्यूज डायरी |11 April| झारखंड-24 घंटे में कोरोना के 2373 नये मरीज| राफेल पेपर लीक-01| राजनीति का चरित्रहीन परिवार| मधुपुर में भूमिहार जाति| रविवार को बाजार बंद रहने की बात गलत| एक जगह पढ़ें, अन्य 17 खबरें..
एक पकौड़ी के लिए बच्चे के साथ मारपीट
आपको बता दें की पत्थरकट्टा साइड में 13 वर्षीय एक बच्चा पकौड़ी दुकान से पकौड़ी उठाकर खा रहा था. तभी दुकानदार शोर मचाने लगा. जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने बच्चे के साथ मारपीट भी की. इसी दौरान बच्चे को लोगों की भीड़ से बचाया गया. सोनी के मुताबिक बच्चा कई बार दुकानदारों के साथ ऐसा बर्ताव कर चुका है. यही वजह है कि बच्चे की पिता ने इसे घर ले जाने से इंकार किया है. लेकिन सीडब्ल्यूसी बच्चे के पिता को बुलाकर काउंसलिंग करेगी. हालांकि पिता का कहना है कि बच्चे के कारण कई लोगों से पिता ने विवाद भी हुआ है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://english.lagatar.in/jamtara-on-the-instructions-of-the-deputy-commissioner-narayanpur-police-station-incharge-dayashankar-rai-line-spot-2/48592/">जामताड़ा:
उपायुक्त के निर्देश पर नारायणपुर थाना प्रभारी दयाशंकर राय लाइन हाजिर
इसे भी देख लें-
Leave a Comment